अग्निवीर योद्धा जागेश्वर साहू का शिक्षकों ने किया सम्मान
अग्निवीर प्रशिक्षण के बाद पहली बार पहुंचा था गांव
धमधा। देवरी ग्राम के सरकारी स्कूल में पढ़े जागेश्वर साहू पिता भंवरलाल साहू का अग्निवीर थल सेना में भर्ती होने पर उनके पढ़ाए हुए शिक्षकों ने शाला में आमंत्रित कर सभी बच्चों के बीच भारत माता की जय और वन्दे मातरम की जयघोष के साथ जागेश्वर साहू का पुष्प हार पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही पुष्प वर्षा कर सम्मान स्वरूप प्रतीक-चिन्ह भी भेंट किया गया। अग्निवीर जागेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत,माता-पिता और शिक्षकों को दिया। साथ ही स्कूल के सभी बच्चों को समय की महत्ता को समझकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही। संकुल प्राचार्य श्री आर.के.साहू ने उनके सफलता के लिए शुभकामनायें दी। संकुल समन्वयक श्री डाम्हर साहू ने कहा कि जागेश्वर साहू उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो अपना कीमती समय मोबाइल गेम खेलने में बर्बाद कर देते हैं,स्कूली बच्चों को इनसे सीख लेनी चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी जागेश्वर को देश की सबसे बड़ी सेना में सेवा करने का अवसर मिला,और अपने मां-बाप व गांव का नाम रोशन किया है। ऐसे ही सभी बच्चों को भी प्रयास करना चाहिए। शिक्षक उमेश सोनी ने कहा कि देश को ऐसे वीरों युवाओ की आवश्यकता है जिनके कारण ही हम घरों में चैन की नींद सो पाते है,देश सेवा का जज्बा भी स्कूलों में देश के वीर जवानों की गाथाओं को सुनकर ही आता है।
इस अवसर पर पूर्व माध्य शाला के प्र.पा.उमेश्वरी दुबे,एवं प्राथमिक शाला के प्र.पा.खान सर तथा सभी शिक्षकों ने शाला परिवार की ओर से जागेश्वर साहू के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की मंगल कामना की। इस सम्मान कार्यक्रम में संगीता गुप्ता,समृद्धि ताम्रकार,मीनाक्षी वर्मा,मीनाक्षी दुबे,लता वाणी,नूतन चौहान,प्रतिभा पांडेय,केशर ठाकुर, रूबिन्दर कौर, प्रदीप राजपूत,ज्योति जुगनार,शेफाली शाह सहित सभी शिक्षक और सभी बच्चे उपस्थित रहे।