लोकसभा में गृहमंत्री के बयान के बाद विपक्षी पार्टियों का गृहमंत्री के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महोबा जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। सपाईयों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी कर गृहमंत्री से देश से माफी के साथ इस्तीफा देने की मांग की है।
वी/ओ-राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव के नेतृत्व में इकट्ठा हुए सैकड़ो सपाईयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बीते दिनों लोकसभा में उद्बोधन के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का जमकर विरोध जताया है। इस दौरान सपाईयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान,बाबा साहब के सम्मान में समाजवादी मैदान में, जैसे नारे लगा जमकर विरोध जताया है। सपाइयों ने जिलाधिकारी को सौंपे राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है कि देश के गृहमंत्री को देश के सामने मुखातिब होते हुए माफी मांग तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर गृहमंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो समाजवादी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।