महुआ। महवा की कृति 16 साल की उम्र में नेशनल लेवल महिला क्रिकेट में अपनी जगह बनाई
कृति राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भी अंडर 19 महिला टीम में हुआ चयन उदयपुर में होने जा रहे नेशनल क्रिकेट अंडर 19 महिला क्रिकेट के लिए पूरे भारत की महिला टीम भाग लेंगी। कृति उपाध्याय 13 साल की उम्र से अंडर 19 कैंप में लगातार चयनित हो रही थी कम उम्र की वजह से टीम में जगह नहीं बना पा रही थी अतः इस बार 16 साल की उम्र में नेशनल क्रिकेट अंडर 19 महिला क्रिकेट में चयन हुआ ।
कृति उपाध्याय के बाबा प्रेम स्वरूप उपाध्याय और गजानंद उपाध्याय ने बताया कि कृति को बचपन से ही खेल से लगाव था ।