राजस्थानलोकल न्यूज़
गागरून जल दुर्ग का भ्रमण कर अकलेरा के छात्रों को पौराणिक इतिहास जानने का मिला मौखा
झालावाड़ : श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अकलेरा के छात्रों ने गागरून जल दुर्ग भ्रमण कर पुरानी दुर्ग सभ्यता साहित्य काला इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की छत्रा छात्राओं ने बताया की यह हमारे जीवन में आने वाले मॉडर्न साहित्य सब्जेक्ट नॉलेज बढ़ाने का काम करेगा वही साथ में आये अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को बेहतरीन तरीके से गाइड लाइन दी बच्चों को इतिहास बताया वही
संजू कवर चौहान शारीरिक शिक्षक रिया शर्मा अध्यापिका लक्ष्मी गुप्ता अध्यापिका मीना शर्मा अध्यापिका हेमलता अध्यापिका स्कूल स्टाफ मौजूद रहा
वहीं जल दुर्ग भ्रमण को लेकर बच्चों की एंट्री और अध्यापक एंट्री पीस को लेकर बच्चों को करना पड़ा काफ़ी देर तक इंतज़ार वहीं गार्ड और कर्मचारी स्कूल स्टाफ को रोकते हुए उनसे पैसे से भर्मण टिकट खरीदने को कहा गया और अंदर जाने से रोका गया