झालावाड़राजस्थानलोकल न्यूज़
हजरत मामू भानेज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह परिसर बकानी में अप्रैल को लगने वाले तीन दिवसीय उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
बकानी 20 मार्च हजरत मामू भानेज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह परिसर बकानी में 25,26 व 27 अप्रैल को लगने वाले तीन दिवसीय उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई है।बैठक में उर्स कमेटी सदर अल्ताफ हुसैन नीलगर को बनाया गया है।तो वही नायब सदर रमेशचंद बरेठा,सरपरस्त मोहम्मद रफीक मंसूरी,जाकिर कुरैशी,इंतजामिया कमेटी सदर नईम अली व कैशियर इमरान नागौरी को बनाया गया है।बैठक में शाह अल्वी समाज सदर मोईनुद्दीन अली,अंजुमन कमेटी के पूर्व नायब सदर शकील अहमद नाईस,जावेद हुसैन,सद्दाम हुसैन,शानू पठान,सादिक हुसैन नीलगर,आरिफ भाई लुहार, वाजिद नवाब नागौरी,जाकिर खान मुन्ना,घासी शाह आदि मौजूद रहे है।