झालावाड़राजस्थान

गर्मी के मौसम में पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं का रखें विशेष ध्यान – मुख्य सचिव

जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश


झालावाड़, 17 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अप्रैल माह के तृतीय गुरूवार को आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए जिला अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर्स तथा जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहें और संवेदनशीलता के साथ आमजन से जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर्स फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखें। उन्होंने कहा की आगामी 2 से 3 माह अत्याधिक गर्मी व लू-ताप घात के मद्देनजर बहुत महत्वपूर्ण हैं। जिसमंे पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने इस समयावधि में जिला कलेक्टर्स को अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अनावश्यक अवकाश नहीं देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर द्वारा आमजन की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए मौके पर ही उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर अधिकतम प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया। वहीं शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि परिवादियों की समस्याओं को पूर्ण गहनता से सुने और कम से कम समय में उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने, पीएम आवास स्वीकृत करवाने, आवासीय पट्टा बनवाने, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 39 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमंे से विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!