झालावाड़राजस्थान

गर्मी को लेकर प्रशासन अलर्ट पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति एवं प्रभावी प्रबंधन करें सुनिश्चित – जिला कलक्टर

फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर रहे उपस्थित, बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़े मुख्यालय

झालावाड़, 15 अप्रैल। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गर्मी के मौसम में आमजन को पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं प्रभावी प्रबन्धन हेतु सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। जिला कलक्टर ने मंगलवार को खण्डिया स्थित जेवीवीएनएल के कार्यालय के सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए।
उन्होंने पेयजल व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पानी के लिहाज से अगले ढाई महीने काफी क्रिटिकल है। इसलिए गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की सप्लाई सुचारू रखें ताकि आमजन को कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने समर कंटिजेंसी प्लान को तुरंत स्वीकृत कराकर काम शुरु करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम्स के अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत् मॉनिटरिंग करें और लाइनों में सुधार संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करें। इस दौरान उन्होंने बिजली एवं पानी की समस्याओं के लिए कम्पलेन्ट रजिस्टर संधारित करने एवं सहायक अभियंताओं द्वारा उनको वेरिफाई कर निस्तारित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतने तथा जिले को राजस्थान में सर्वोच्च स्थान पर लाने की बात कही। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत लोगों की केवाईसी करवाने के निर्देश रसद अधिकारी को दिए।
चिकित्सा संस्थानों में विशेष इंतजाम
जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा संस्थानों में लू-तापघात के मरीजों के लिए बैड आरक्षित करने के साथ ही आवश्यक दवा एवं जांच सुविधाओं एवं पर्याप्त मात्रा में आईस पैक, आईस क्यूब आदि की उपलब्धता सहित कूलर, पंखे, छाया, पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि एम्बुलेंस में आपात स्थिति में उपचार हेतु आवश्यक दवा एवं उपकरण उपलब्ध हों। उन्होंने लू-तापघात से संबंधित व्यापक आईईसी गतिविधियां कर आमजन को गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल किट्स की उपलब्धता, चिकित्सालयों में पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वाटर बॉडीज वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वल एक्टिविटी करने साथ ही डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता के संबंध में निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि कोई भी राजकीय भवन अगर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो तो अविलम्ब उसे घ्वस्त करवाकर उसकी सूचना सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला कलक्टर कार्यालय में दें। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नगर परिषद् के अधिशाषी अभियंता से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर कहीं भी मृत गाय व मवेशी अधिक समय तक पड़ा हुआ न मिले। सूचना मिलते ही उसका निस्तारण करवाएं।
जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार के जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के प्रथम तीन गुरूवार को संबंधित जनसुनवाई में उपस्थित रहने एवं राशन डीलर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कार्यालयों में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिण्डे बांधने, कार्यालयों में आने वाले लोगों के लिए तथा निर्माण कार्य स्थलों पर व्यापक छाया-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जेवीवीएनएल के कार्यालय का निरीक्षण किया एवं पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!