पीएम मोदी ने बताया-निवेश के लिए क्यों खास है राजस्थान?
राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार की जमकर तारीफ की। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज अहम दिन है। साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान की भाजपा सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी
भजनलाल सरकार की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है। राजस्थान के विकास में अब एक और अध्याय जुड़ गया है। बहुत कम समय में ही मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल पूरा करने जा रही है। राजस्थान में हर प्रकार के विकास के लिए सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। अपराध और भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में जो तत्परता भजनलाल सरकार दिख रही है, उससे लोगों में नया उत्साह आया है।
राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है। राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है। एक संपर्क विरासत है, एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है और बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है। यानी रोड से लेकर रोडवेज तक और रेलवे, अस्पताल से हैंडीक्राफ्ट तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है। राजस्थान की एक और विशेषता है। राजस्थान में सीखने का गुण है और अपना सामर्थ्य बढ़ाने का गुण है।